रांची : मैट्रिक- इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉक टेस्ट 31 से
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से मैट्रिक एवं इंटर कला विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा 20 फरवरी से होने वाली है। जैक ने इससे पहले 31 जनवरी से मॉक टेस्ट लेने का निर्णय लिया है, ताकि छात्र-छात्राएं अपने तैयारियों का आकलन कर सके। मॉक टेस्ट स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विद्यालय कॉलेज प्रशासन जैक की वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। इसके लिए उत्तर पुस्तिका छात्र-छात्राओं को लाना है। प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले डाउनलोड किया जा सकेगा। इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉक टेस्ट 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दो सिटिंग में सुबह 10 से एक बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। 31 जनवरी को प्रथम पाली में फिजिक्स, बिजनेस, मैथ और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स एवं बायोलॉजी होगा। इसी तरह एक फरवरी को केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज और पॉलीटिकल साइंस टेस्ट होगा। दो फरवरी को मैथ और एकाउंटेंसी/ इतिहास का टेस्ट होगा। मैट्रिक के छात्र-छात्राओं के लिए मॉक टेस्ट एक पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे तक होगा। 31 जनवरी को अंग्रेजी, एक फरवरी को गणित और दो फरवरी को साइंस का मॉक टेस्ट होगा। मॉक टेस्ट में 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। जैक ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा के बाद परिणाम के आधार पर आवश्यकता अनुसार विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा, जिससे परीक्षाफल बेहतर हो सके।