रांची-हावड़ा स्पेशल समेत कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को घरों से निकलना कम हुआ। इसके साथ ही हर आदमी सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा करने से बच रहे हैं। इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है। यात्रियों की कमी का रेल परिचालन पर असर पड़ना शुरू हो गया है। इनमें ट्रेन नंबर 02019 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन नंबर 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03027 हावड़ा-आजिमगंज स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03028 आजिमगंज- हावड़ा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 3047 हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03048 रामपुरहाट-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03117 कोलकाता-लालगोला स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03118 लालगोला कोलकाता स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03187 सियालदह-रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 0318 रामपुरहाट-सियालदह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन का अगले आदेश तक के लिए परिचालन बंद करने की घोषणा की गई।

रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व रेलवे की तरह दक्षिण पूर्व रेलवे जोन भी कुछ ट्रेनों को बंद करने जा रहा है। इन ट्रेनों में कितने यात्री आवागमन कर रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड को ट्रेनों को बंद करने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। बोर्ड की हरी झंडी के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन भी कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद करेगा ।

Share This Article