लखनऊ से होकर 21 सितम्बर से चलेंगी कई क्लोन स्पेशल ट्रेनें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन 21 सितम्बर से 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसमें कई क्लोन स्पेशल ट्रेनें लखनऊ होकर चलेंगी। इसके लिए आरक्षण (रिजर्वेशन) 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्देश जारी कर दिया है। इनमें कई क्लोन स्पेशल ट्रेनें लखनऊ होकर चलेंगी। इससे लखनऊ के यात्रियों को विशेष फायदा होगा। क्लोन स्पेशल ट्रेनों में यात्री सिर्फ 10 दिन पहले ही सीटों का आरक्षण करा सकेंगे। सभी क्लोन स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित डिब्बे ही लगेंगे। इन ट्रेनों में जनरल डिब्बे नहीं लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में वाराणसी- नई दिल्ली- वाराणसी, नई दिल्ली -लखनऊ -नई दिल्ली, जयनगर- अमृतसर -जयनगर, बलिया -नई दिल्ली -बलिया, नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली, दिल्ली -मुजफ्फरपुर- दिल्ली, नई दिल्ली -दरभंगा- नई दिल्ली जैसी क्लोन स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस की तर्ज पर लिया जाएगा। क्लोन स्पेशल ट्रेनों में बिहार के लिए सबसे अधिक ट्रेनें हैं । क्लोन स्पेशल ट्रेनों को उन रूटों पर चलाया जाएगा जहां वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। क्लोन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इन सभी ट्रेनों का ठहराव सीमित रहेगा। इसके पहले रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 310 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

Share This Article