रोहतास : रेलवे इंटरलाॅकिंग कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए, रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान होंगे सम्मानित
रोहतास :रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान होंगे सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी- ऑन -सोन रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित वीरेन्द्र पासवान को सासाराम में रेलवे इंटरलाॅकिंग कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। मुगलसराय मंडल के सहायक मंडल अभियंता संकेत एवं दूरसंचार अनिल कुमार रजक ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबन्धक एल.सी. त्रिवेदी के आदेशानुसार , उप रेल प्रबंधक मुगलसराय एवं वरीय कार्मिक पदाधिकारी के पत्र संख्या ई/डब्लू एफ /अवार्ड 10- 10-2019 के आधार पर सासाराम स्टेशन पर इंटरलाॅकिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरेन्द्र पासवान सहित कुल दस रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया गया है। जिन रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाना है उनमें वीरेन्द्र पासवान, रामप्रवेश कुमार,(डेहरी) बसंत कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, राकेश सिंह, प्रेमचंद, अनिल कुमार, डी.एन. सिंह एवं राकेश कुमार (सासाराम) शामिल हैं।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी डेहरी – सोननगर में रेलवे द्वारा किये गए इंटरलाॅकिंग एवं डेहरी सोननगर रेल पुल पर तीसरी लाईन का निर्माण में अहम योगदान देने के लिए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक एल.सी. त्रिवेदी तथा मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने संयुक्त रूप से रेल के इतिहास में पहली बार वीरेन्द्र पासवान को विशिष्ट सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया था। इसके पहले किसी भी रेलकर्मी के उत्कृष्ट कार्य के लिए जीएम अवार्ड देने की परंपरा है। पासवान डेहरी विधानसभा के ही मुडियार ग्राम के निवासी हैं तथा इनका नाम एक अच्छे लेखक और जिले के वरिष्ठ समाजसेवियों में भी शुमार किया जाता है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.