पाकुड़: पाकुड़ जिला मेलर आदिम जनजाति संघर्ष समिति का शनिवार को सदर प्रखंड के शहरकोल में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें संथाल परगना के सभी छह जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता पुरूषोत्तम राय मेलर ने की। मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल राय मेलर, केंद्रीय सचिव विश्वनाथ ईश्वर, युवा केंद्रीय अध्यक्ष मनोज राय मेलर, प्रदेश प्रभारी मनोज सिंह मेलर व मीडिया प्रभारी अमित सिंह मेलर विशेष रूप से मौजूद थे।
मौके पर मेलर समुदाय को आदिम जनजाति का दर्जा देने की मांग को ले कर फिर से आंदोलन करने पर सहमति जताई गई। साथ ही तय हुआ कि आगामी 14 फरवरी को समिति के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर आंदोलन की रूप रेखा बनायी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार से मेलर समुदाय की भाषा को मान्यता देने की मांग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष बीरबल राय मेलर ने कहा कि किसी भी समुदाय की भाषा उसकी सभ्यता व संस्कृति का आधार होती है। इसके अलावा समिति ने जिला प्रशासन से सदर प्रखंड के मौजा शहरकोल के जमाबंदी नंबर 22 के रैयत बनवारी राय की जमीन को गलत तरीके से रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर जिला प्रशासन का इस मुद्दे पर ढुलमुल रवैया रहा तो समिति उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी।