जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची माही-सुमित की जोड़ी

City Post Live

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची माही-सुमित की जोड़ी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में चल रही कंट्री क्लब क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल (मेंस डबल्स) में आज बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके जोड़ीदार झारखंड के नंबर वन रैंकिग टेनिस खिलाड़ी सुमित ने फिर परचम लहराया। जेएससीए में खेली जा रही टेनिस चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में माही और सुमित की जोड़ी ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी विरोधी टीम की एक न चलने दी। शुरू से ही दोनों ने दबाव बनाये रखा और लगातार दो सेटों में धनबाद के उमंग और अभिषेक को जोड़ी पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गए। माही की जोड़ी ने को 6-0 और 6-1 अंकों से एकतरफा मैच जीता। इससे पहले, मंगलवार को भी टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर व बल्लेबाज धोनी और सुमित की जोड़ी पुरुष युगल (मेंस डबल्स) के बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में ब्रजेश और पवन की जोड़ी को सीधे दो सेटों में आसानी से 6-1, 6-1 से हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

धोनी-सुमित की जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई
जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब के को-ऑर्डिनेटर सुरेश कुमार ने बताया कि फाइनल 30 नवम्बर को होगा। 14 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा बिखेरनेवाले रांची के क्रिकेटर माही और उनके पार्टनर सुमित की जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है। दोनों ने शानदार खेला और फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने कई जोरदार स्मैश लगाए। धोनी ज्यादातर सामने आकर नेट कवर करते दिखे। समय-समय पर उन्होंने अपने पार्टनर को टिप्स भी दिए।

माने जा रहे खिताब के प्रबल दावेदार, लोगों की निगाहें फाइनल पर
रांची में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप खेल रहे माही और सुमित खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी सशक्त और आक्रामक है। यही कारण रहा कि दोनों दिनों का मैच एकतरफा रहा। लोगों की निगाहें अब 30 नवम्बर को होने वाले फाइनल मैच पर है।

Share This Article