महर्षि पतंजलि योग समिति ने निकाली योग दिवस की तैयारी को लेकर प्रभातफेरी
महर्षि पतंजलि योग समिति ने निकाली योग दिवस की तैयारी को लेकर प्रभातफेरी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को बाघमारा प्रखंड महर्षि पतंजलि योग समिति ने प्रभातफेरी का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम किया । प्रभात फेरी सुबह 7:00 बजे जीएनएम हाई स्कूल कतरास बाजार से आरंभ होकर भगत सिंह चौक होते हुए , पोस्ट ऑफिस गली से कतरास बाजार ऊपर मोड़ होते हुए जीएनएम मैदान में समाप्त हुई जिसमें जीएनएम हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं , राजेंद्र कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं गांधी विद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए । सूत्रों के अनुसार आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रोटोकॉल के तहत 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महर्षि पतंजलि योग समिति द्वारा बच्चों को योग सिखाया जाएगा । बाघमारा प्रखंड महर्षि पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एवं योग शिक्षक रवानी के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुए ।इस मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षक और प्रतिनिधि मौजूद थे।