“शैक्षणिक विशेष” : छात्र- छात्राओं की सुविधा के लिए होगा महाधरना : राजन आनंद
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा पी. जी.सेंटर ‘पश्चमी’ परिसर में व्याप्त शैक्षणिक कुव्यवस्था, विधि- व्यवस्था में सुधार,विद्यार्थियों के लिये शुद्ध पेयजल हेतु वाटर प्यूरीफाई लगाने, पुराने और टूटे डेस्क-बेंच को पूर्णरूप से बदलने एवं दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, वाणिज्य विषय की पढ़ाई, जो पहले से चालू थी लेकिन किसी कारणवश बन्द की गई है, उसे पुनः चालू करने, सभी क्लास रूम और ऑफिस एवं महाविद्यालय परिसर में सी.सी.टी.भी. कैमरा लगाने के लिए फ्रेंड्स ऑफ आनंद अब आरपार की लड़ाई के मूड में है ।यहाँ शोधार्थी भी पढ़ते हैं। सभी विभागों में कम्प्यूटरीकृत कर वाई-फाई लगाने, जैसी मांगों को लेकर “स्टूडेंट फ्रंट” “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” 16/12/2019 को पी. जी. सेंटर पश्चिमी परिसर सहरसा कॉलेज में महाधरना करने जा रहा है ।
महाधरना कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा ।धरना कार्यक्रम के बाद “स्टूडेंट फ्रंट” “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” का एक शिष्ट-मंडल पी. जी.सेंटर पश्चिमी परिसर प्रभारी,कोसी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी सहरसा को ज्ञापन सौंपेगा ।उक्त आशय की जानकारी “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के केंद्रीय महासचिव राजन आनंद ,”स्टूडेंट्स फ्रंट” “फ्रेंड्स ऑफ आनंद”,पप्पू राजा यादव,अध्यक्ष,”स्टूडेंट फ्रंट” “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” सहरसा,छात्र प्रधान महासचिव राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट