मधुबनी : पीएम सड़क निर्माण के नाम पर हुआ घोटाला, अब तक नहीं हुआ सड़क निर्माण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समय में चारा घोटाले हुआ तो पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गया और सीबीआई जांच होने के बाद उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. जबकि, आज भी वो लालू प्रसाद यादव सलाखों के पीछे है. उस समय तो यह घोटाले बाजों को लेकर हाय तौबा मची हुई थी. लेकिन, अब घोटाले पर घोटाले किये जा रहे हैं लेकिन, कोई देखने वाला नहीं है.

दरअसल, घोटाला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं में सड़क निर्माण के नाम पर किया गया है. जो कि पूर्व में यह सड़क बना ही हुआ था और अभी कंडीशन काफी अच्छा है. फिर भी सड़क निर्माण विभाग ने टैंडर निकाला. जिसमें शिष्ट नारायण झा के नाम से यह टैंडर हुई. लेकिन, यह सड़क आज तक दोबारा नहीं बना और सरकार की 75 लाख रुपये की बंदरबांट हो गया.

बता दें कि, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड स्थित नंदी भौजी चौक से अनारपत्ति गांव जाने वाली सड़क के नाम पर टैंडर निकाला गया था. जो कि पिछले वर्ष 2020 में शिष्ट नारायण झा नाम के संवेदक को दिया गया था. अब उसका समय भी खत्म हो गया और इस बनी हुई सड़क पर एक टोकड़ी मिट्टी तक भी नहीं गिराया गया. यह निर्माण कार्य के लिये 75 लाख रुपये से ज्यादा की टैंडर है. इस सड़क को तीन किलोमीटर तक निर्माण कार्य कराने की थी, मगर अब ऐसा नहीं लगता है कि निर्माण कार्य हो भी पायेगा.

                                                                                                                                    मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article