लो वोल्टेज और पावर कट से परेशान लोगों ने किया रास्ता जाम

City Post Live
लो वोल्टेज और पावर कट से परेशान लोगों ने किया रास्ता जाम
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के भूली क्षेत्र में लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क पर उतर कर बीसीसीएल प्रबंधन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगाें ने भूली ए ब्लॉक जोड़ियां पुल के समीप बीच मुख्यमार्ग पर जाम लगाकर सड़क पर धरना दिया और बिजली-पानी को सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की। सोमवार को इस उमसभरी गर्मी में लगातार पिछले कई दिनों से लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या की मार झेल रहे भूली ए. ब्लॉक की जनता का सब्र को बांध टूट गया और लोग सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे। जनता ने बिजली और पानी की समस्या के निदान की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम लगाकर यातायात रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने सांसद और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि पिछले दिनों ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद  विधायक राज सिन्हा की पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। इसके बावजूद बिजली की समस्या जस की तस रही। लो वोल्टेज के साथ लोड शेडिंग के चलतेे लोगों को मुश्किल से 24 घंटों में महज 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सबसे पहले सड़क पर यातायात बहाल कराया। भूली थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि भूली-धनबाद सड़क मार्ग जाम कर देने से लोगोंं को असुविधा हो रही थी। इस देखते हुए आंदोलनरत जनता कोोउनकी समस्या को अधिकारी तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटवा दिया गया है। समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ बीसीसीएल के अधिकारियों से मिलकर बात की जाएगी।
Share This Article