सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी में आज सुबह से ही आसमान साफ रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान एक से दो बार कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहींकहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आया चक्रवात अब कम दबाव का क्षेत्र बनकर बिहार और झारखंड से सटे इलाके के ऊपर बना हुआ है। इसका टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश तक फैल रहा है। इसका असर अब बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। जबकि इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई।
राज्य में सबसे बारिश साहिबगंज में 125 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सतगांव में 85 मिमी, मेसेन्जोर में 78 मिमी, मोहारो और राजमहल में 73 मिमी आदि रिकार्ड किया गया। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान भी साहेबगंज में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान चाईबासा में 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया।