वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा : नैंसी सहाय
वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा : नैंसी सहाय
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि अब मतदाताओं को वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा। इससे आप किसी भी समय अपने बूथ की वास्तविक स्थिति का पता कर सकते हैं। सहाय ने शनिवार को कहा कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। क्यूआर सिस्टम से बूथ पर कितनी लंबी लाइन लगी है, कितने बजे तक कितना मतदान हो चुका है, अब मतदान का प्रतिशत क्या रहा है। ऐसी तमाम बातें वोटर घर बैठे जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को देवघर/मधुपुर विधानसभा एवं 20 दिसंबर को सारठ विधानसभा में मतदान है। ऐसे में मतदान के दिन मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र बूथ पर अवश्य लेकर जाएं।