लोक अदालत वैकल्पिक विवाद निपटारे का सशक्त मंच: पीडीजे
लोक अदालत वैकल्पिक विवाद निपटारे का सशक्त मंच: पीडीजे
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मेदिनीनगर,लोक अदालत वैकल्पिक विवाद निपटारे का सशक्त मंच है। उक्त बातें पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कही। वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का महत्व को समझने की जरूरत है। लोक अदालत में मामले निस्तारण से पक्षकारों में वैमनस्यता सदा सर्वदा के लिए मिट जाता है साथ ही भाईचारगी बढ़ जाती है। क्योंकि यहां दोनों पक्ष की रजामंदी से मामले का निष्पादन होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में किसी भी पक्ष की जीत और हार नहीं होती है। यहां दोनों की सहमति से मामले सुलझाए जाते हैं । पारिवारिक विवाद निपटाने में काफी सफलता मिल रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सचिदानन्द तिवारी उर्फ नेहरू ने कहा कि लोक अदालत में जो विवाद का निपटारा होता है उसका अपील नही होता। साथ ही लोक अदालत में जो मामले निपटारा होता है उसमें कोर्ट फीस भी वापस करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले निस्तारण में सभी का योगदान होना जरूरी है । ताकि बहुत सारे मामले का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जा सके। इस मौके पर प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने भी लोक अदालत की महत्ता पर चर्चा की और लोगों को अधिक से अधिक मामले निस्तारण कराने की सलाह दी। लोक अदालत में 143 मामले का निस्तारण किया गया । वही 2 लाख 95 हजार 741 रुपए का मामला सेटल हुआ। मामले निस्तारण को ले सात पीठों का गठन किया गया था।