वैकल्पिक विवाद निपटारे का सशक्त मंच है लोक अदालत: प्रभारी न्यायाधीश
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार ने कहा कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद निपटारे का सशक्त मंच है। वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित प्रथम लोक अदालत के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले निस्तारण से समय, शक्ति और पैसे की बचत होती है । यहां दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से मामले निपटाते है। इसलिए उनके बीच जो वैमनस्यता रहता है वह सदा सर्वदा के लिए मिट जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में किसी भी पक्ष की जीत और हार नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद निपटाने में काफी सफलता मिल रहा है। लोक अदालत में 182 मामले का निस्तारण किया गया। वहीं 70 लाख 83 हजार 924 रुपए का मामला सेटल हुआ। मामले निस्तारण को ले आठ पीठों का गठन किया गया था।