30 अगस्त से रामगढ़ के सभी 13 स्टील प्लांट में लग जाएगा ताला
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में संचालित हो रहे 13 स्टील प्लांट में 30 अगस्त से ताला लग जाएगा। इसकी मुख्य वजह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी है। मंगलवार को झारखंड स्टेट फर्नेस एसोसिएशन एसोसिएशन के रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड सरकार और बिजली वितरण विभाग को एक महीने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। अगर 1 महीने के अंदर झारखंड सरकार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बढ़ाए गए बिजली दर कम नहीं करती है तो वे अपने प्लांट में ताला मार देंगे।
चार महीने से मुख्यमंत्री दे रहे थे आश्वासन
राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल 2019 में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली दर 5.50 रुपए/ यूनिट कर दिया था। जबकि झारखंड में डीवीसी का बिजली दर 2.95 रूपए /यूनिट है। अचानक बिजली दर में बढ़ोतरी के कारण प्रदेश के सभी प्लांट संकट में आ गए थे। इस मुद्दे पर अप्रैल में ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि इस समस्या का एक सरल समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा, जिससे प्लांट संचालकों की समस्या दूर होगी। हाल में लगातार मुख्यमंत्री से एसोसिएशन ने बात की। कैबिनेट की बैठक में बिजली दर में कमी लाने का प्रस्ताव पारित करने का आश्वासन दिया गया लेकिन यह भी नहीं हो पाया।
राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि जेबीवीएनएल और डीवीसी के प्रति यूनिट बिजली दर की अनियमितता के कारण 2550 रुपए/टन का अंतर उत्पाद में हो गया है। ऐसी स्थिति में प्लांट को प्रतिदिन प्रति महीने 25 से 30 लाख का घाटा सहना पड़ रहा है। ऐसे घाटे में व्यापार करने से बेहतर है कि प्लांट को बंद ही कर दिया जाए।
रामगढ़ में 13 प्लांट बंद होने की कगार पर
बिजली दर में हुई बढ़ोतरी के कारण रामगढ़ के 13 प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। इनमें वैष्णवी फेरो टेक, ग्लोब स्टील एंड एलॉय, नानक फेरोएलॉय, मथुरा इंगोट, चिंतपूर्णी स्टील, राधा कास्टिंग, टीएनटी मेटल, बिहार फाउंड्री कास्टिंग, गौतम फेरोएलॉय, दयाल स्टील, यस एलॉय, ब्रह्मपुत्र मैटेलिक, मेहर एलॉय, बालाश्री स्टील और ओम शांति स्टील शामिल हैं।