एनटीपीसी व कोल परियोजनाओं में स्थानीय श्रमिकों को मिलेगा काम: श्रम मंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखण्ड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि सीसीएल एवं अन्य परियोजनाओं में चतरा जिला के ही 90% मजदूर को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा । 10% ही बाहरी लोगों को सीसीएल परियोजनाओं में रोजगार मिल सकेगा। जिला मुख्यालय के राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने यह बात कही है ।

गौरतलब है कि टंडवा वासी अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से आन्दोलन पर थे । मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने सीसीएल सहित सभी परियोजना के अधिकारियों को चेताया है कि श्रम कानून का उलंघन करने पर करवाई की जाएगी ! स्थापित परियोजना क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार, मुआवजा व मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने का प्रावधान है ।
Share This Article