बेगूसराय : जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पुलिस संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अपराध में शामिल बच्चों के साथ पुलिस का किस तरह का व्यवहार होना चाहिए और बच्चों के साथ किस तरह से न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए इसको लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय के द्वारा पुलिस का संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी थाना प्रभारी और विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रवि रंजन और हेड क्वार्टर डीएसपी नीशीत प्रिया ने दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि जब भी कोई नाबालिक अपराध करता है और उसकी गिरफ्तारी होती है तो थाना में पुलिस किस एक्ट के तहत कार्रवाई करें और बच्चों से पुलिस किस तरह का व्यवहार कर, आगे की कानूनी कार्यवाही कैसे करें इसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया गया।

किशोर न्यास परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रवि रंजन ने बताया कि हर 3 माह में पुलिस पदाधिकारियों को बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है इसके लिए प्रशिक्षित करना रहता है लेकिन कोविड-19 में लंबे अरसे के बाद किया गया है जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारियों और बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि प्रशिक्षण में पुलिस के द्वारा जहां कहीं कुछ कमी हो रही है और उसको कैसे सुधार किया जाए, अपराध में शामिल बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए इसके बारे में बताया गया।

Share This Article