जोरदार आवाज के बाद जमीन फटी, आग और गैस का हो रहा रिसाव

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद के केंदुआडीह में मंगलवार को तेज आवाज के साथ जमीन फट पड़ी और उसमें से भारी मात्रा में आग और जहरीले गैस का रिसाव होने लगा। अचानक हुए इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को घटना स्थल से दूर रखने का प्रयास कर रही है।
बताया जाता है कि बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में आज जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद उस जगह से तेजी से आग के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया। ब्लास्ट के बाद के बाद कुछ समय के लिए उक्त स्थल पर अफरा तफरी का माहौल रहा। उसके बाद घटना स्थल पर नजारा देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं, प्रबंधन के अबतक नहीं पहुंचने से लोगों में बेहद नाराजगी भी देखी जा रही है।
Share This Article