सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। हाईकोर्ट में शुक्रवार को लालू की जमानत मामले में सुनवाई होनी थी। पर बचाव और सीबीआई दोनों ही पक्षों की ओर से समय की मांग की गई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी है। लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू यादव की सजा अवधी और अन्य चीजों पर जवाब दिए जाने के लिए अदालत से समय मांगा गया है। वहीं सीबीआई के वकील ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अदालत से समय देने की मांग की। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया । उन्होंने बताया कि अभी भी उन्हें लोअर कोर्ट की ओर से मांगे गए दस्तावेज की सर्टिफाइड कॉपी नहीं मिली है। अब इस मामले में अगली सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में 6 सप्ताह बाद की जाएगी।
लालू की तबीयत ठीक जेल भेजा जाए :सीबीआई