लखीसराय : हरी झंडी दिखाकर ललन सिंह ने रोड शो का किया शुभारंभ

City Post Live - Desk

 लखीसराय : हरी झंडी दिखाकर लालन सिंह रोड शो का किया शुभारंभ

सिटी पोस्ट लाइव : अतिपिछड़ा सम्मेलन को लेकर हलसी प्रखंड में सोमवार को राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह एवं बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रोड शो का शुभारंभ किया. इस रोड शो में जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल एवं युवा जदयू अध्यक्ष कपिलदेव महतों के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने बाईक पर झंडा लहराते हुए नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारे लगाये. रोड शो कार्यक्रम में गांव के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा तोरण द्वार लगाए गए थे. हलसी से लेकर मेदनी चौकी के बीच 500 से ज्यादा तोरणद्वार लगाये गए. लखीसराय के स्थानीय के आर के स्कूल स्थित नगर भवन के मैदान सहित शहर के प्रत्येक पोल पर जदयू के झंडे-बैनर से पाट दिया गया था. प्रत्येक तोरण द्वार के पास जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह एवं बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह को फुलों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह का जिले के 50 से अधिक गांव में रोड शो गुजरा.  रोड शो कार्यक्रम के दौरान जिले के हलसी, कैन्दी, गिधा, शेखपुरवा, रामगढ़ चौक, झुलौना, औरैया, लखीसराय शहरी क्षेत्र होते हुए गढ़ी-विशनपुर, रामपुर, मानो, अलीनगर, पोखरामा, कजरा, अरमा, निस्ता, सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी समेत कई अन्य क्षेत्रों में रोड शो करते हुए पुन: लौटकर लखीसराय के स्थानीय केआरके स्कूल स्थित नगर भवन के मैदान में पहुंचें. जहाँ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह आयोजित होने वाले अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाग लिया.
लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता  की रिपोर्ट
Share This Article