कोडरमा घाटी 18 घण्टे रहा जाम, चालक रहे परेशान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: एनएच 31 रांची पटना मुख्य मार्ग कोडरमा घाटी बीती रात करीब 3 बजे से दोपहर तक 18 घंटे जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा घाटी में एक ट्रैलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर खराब हो गया, जिस कारण कोडरमा बाजार से कोडरमा घाटी से बिहार सीमा तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। उल्लेखनीय है कि प्रतदिन सैकड़ों ट्रक स्टोन चिप्स लोड कर पटना जाते है, तो सैकड़ों मालवाहक बड़े वाहन घाटी के रास्ते से गुज़रते हैं। कोडरमा घाटी की सड़क की स्थिति बहुत खराब है, जिस कारण सड़क के किनारे लगे डिवाइडर तोड़ते हैं, तो कभी ट्रक असंतुलित होकर वाहन पलट जा रहे हैं, तो कभी वाहनों के आमने सामने की टक्कर की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है और सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। जाम के दौरान रांची-पटना व अन्य दूसरे शहर के लिये सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 बताया गया है कि इस दौरान छोटे वाहनों में सफर कर रही महिला व बच्चों को इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिये बहुत मशक्कत करनी पड़ी। सड़क जाम की सूचना पाकर कोडरमा पुलिस मौके ओर पहुंची और 18 घण्टे बाद धीरे धीरे वाहनों को निकाला गया, जाम टूटने के बाद भी करीब 2 घण्टे तक वाहन रेंगते नज़र आये। बहरहाल 18 घण्टे के लंबे अंतराल के बाद ज़ाम टूटने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
Share This Article