कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन नवंबर से रफ्तार से दौड़ेगी

City Post Live

कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन नवंबर से रफ्तार से दौड़ेगी

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतीक्षालय को आरक्षण काउंटर के बगल में शिफ्ट करने की बात कही। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 22 नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक का प्रस्तावित दौरे को लेकर धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोडरमा रेलवे देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में है। यहां से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए आने वाले दिनों में नई ट्रेनों का परिचालन भी होना है। खासकर कोडरमा-हजारीबाग टाउन के रास्ते बरकाकाना में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की गति सीमा एक सौ किलोमीटर की रफ्तार से नवंबर माह में की जानी है। इसके लिए कटकमसांडी से कोडरमा तक डीआरएम स्पेशल सैलून 100-105 किलोमीटर की रफ्तार से चलाकर लाई गई है। गति सीमा बढ़ने से यात्रियों को फायदा होगा। बरकाकाना से रांची रेल लाइन भी जुड़ी हुई है और रांची से कोडरमा वाया हजारीबाग के रास्ते ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं कोडरमा कोबार रेल खंड में भी सीआरएस ने गति सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी है और इस खंड पर भी ट्रेन का परिचालन एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगा। वर्तमान में यह खंड मधुपुर से जुड़ चुका है और इसका लाभ कोडरमा के लोग भी उठा रहे हैं। डीआरएम ने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट को और मजबूत किया जाएगा। सफाई के मामले में उन्होंने कोडरमा स्टेशन की सराहना की।

Share This Article