खूंटी: केंद्रीय सहायता मद से जिले में 61 पीसीसी पथों का निर्माण
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: केंद्र प्रायोजित विशेष केंद्रीय सहायता मद से जिले में 61 पीसीसी पथों का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी गांवों में बिजली, पानी, पीसीसी सड़क, पुलिया व गार्डवाल, चेकडैम, पेयजलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्र प्रायोजित योजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद से जिले के विकास के लिए विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इसी क्रम में विशेष केंद्रीय सहायता मद से मुरहू प्रखंड में सपारूम से भुरसू तक 700 मीटर पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया गया। पीसीसी पथ के बन जाने से ग्राम में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।