कारगिल शहीद पिता के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी: पूजा उरांव

City Post Live
कारगिल शहीद पिता के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी: पूजा उरांव 
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: करीब 19 साल पूर्व ऑपरेशन विजय कारगिल में शहीद हवलदार बिरसा उरांव की पुत्री पूजा विभूति उरांव ने बुधवार को झारखंड पुलिस अकादमी के मैदान में पुलिस अवर निरीक्षकों के परेड में शामिल हुई। भव्य परेड के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम करेंगी। पूजा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें देश व समाजसेवा का मौका मिला है। वे देश सेवा की पिता के अधूरे सपने को आगे बढ़ाएंगी। पूजा विभूति उरांव को उनके मामा सांसद (राज्य सभा सदस्य) समीर उरांव ने बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूजा की मां और अन्य परिजन भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।
Share This Article