कलयुगी मां ने जन्म देते ही बच्ची को सड़क किनारे फेंका, आम चुन रही महिला ने लिया गोद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की नारों के बावजूद एक कलयुगी माँ ने बेटी के जन्म लेने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गई। पूरा मामला भगवानपुर प्रखंड के नरहरिपुर पंचायत के ताजपुर चिमनी के पास आम के बगीचे की है। हालांकि आम चुनने गयी एक महिला ने नवजात बच्ची का रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंची और बच्ची होने की सूचना लोगों को दी जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए।

ताजपुर गांव निवासी रंजन साह की पत्नी काजल देवी ने उक्त बच्ची को उठाया और भगवानपुर पी.एच.सी को सूचना देकर एंबुलेंस बुलाया। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्ची को भगवानपुर पी.एच.सी लाया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसकी स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें सबकुछ सामान्य होने के बाद ताजपुर निवासी काजल देवी ने बच्ची को गोद लेने की बात कह रही है। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और उसे आवश्यक दवा सुई दी गई है वही काजल देवी ने कहा कि वह उक्त बच्ची का लालन-पालन करेगी क्योंकि उसे बेटी नहीं है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article