जुडको कर्मियों ने वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि के अवसर पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

City Post Live
जुडको कर्मियों ने वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि के अवसर पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) के कर्मियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। कर्मियों ने यह भी शपथ ली कि वे राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करेंगे। वे यह शपथ देश की एकता की भावना से ले रहे हैं, जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। कर्मियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्य निष्ठा से अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जुडको के निदेशक प्रशासन धर्म देव मिश्रा ने सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को एकता संबंधी शपथ दिलायी। इस अवसर पर जुडको के कई अधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article