सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम में कुल 4293 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं। जारी रिजल्ट में बीसी-2 कैटेगरी से 244, बीसी-1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 19 सितंबर को ली गयी थी। इस परीक्षा में लगभग चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।