कड़ी सुरक्षा में 19 को होगी संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा

City Post Live
कड़ी सुरक्षा में 19 को होगी संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक-यांत्रिक) की सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 19 जनवरी को होगी। प्रथम पाली में यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से और द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा कराने, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ लोकेश मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने, सामान्य व्यक्ति के किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा 19 जनवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 7: 00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

 

Share This Article