सिटी पोस्ट लाइव : एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप पर प्रसिद्ध सर्जन और पारस एचएमआरआई में सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए.ए. हई रविवार चार जुलाई को लाइव रहेंगे। लाइव सेशन सुबह नौ से 10 बजे तक चलेगा। कोई भी व्यक्ति इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इस लाइव सत्र से जुड़ सकता है और स्वास्थ्य से जुड़ा सीधा सवाल कर सकता है।
अपने मोबाईल के गुगल प्ले स्टोर पर जाकर इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.advantageCare के माध्यम से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले दिनों डॉ. हई ने ही इस ऐप को आमलोगों के लिए लांच किया था। इस ऐप में कई फीचर हैं। ऐप के माध्यम से पटनावासी मुफ्त में एंबुलेंस सेवा पा सकते हैं। इसी तरह मुफ्त में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी इस ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है।
हालांकि जरूरत समाप्त होने पर यह लौटाना होगा। इसी तरह पटना, दरभंगा और रांची के निजी अस्पतालों में बेड की भी जानकारी इस ऐप से ली जा सकती है। घर में विभिन्न तरह के पैथोलॉजिक जांच और नर्सिंग सेवा भी इस ऐप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है।