झारखंड के नए डीजीपी होंगे के एन चौबे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के नए डीजीपी कमल नयन चौबे होंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 31 मई को डी के पांडेय के रिटायर्ड होने के बाद चौबे को पदभार संभालेंगे। 19 86 बैच के आईपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में बीएसएफ नार्दन सेक्टर में तैनात है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने चौबे की सेवा केंद्र से मांगी है। केंद्र से सेवा मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।