झारखंड की बेटी श्वेता शैली ने आईएसटीडी के पीजी डिप्लोमा में किया ऑल इंडिया टॉप
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की बेटी श्वेता शैली ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स में ऑल इंडिया टॉप किया है। श्वेता आरोग्य भारती के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रांची के हरमू निवासी डॉ. अमर और डॉ. उर्मिला श्रीवास्तव की बेटी हैं। डॉ. उर्मिला श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम को बताया कि श्वेता इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट पुणे से पीजी डिप्लोमा का एक वर्षीय कोर्स कर रही थी। आज ही रिजल्ट आया है। इसबार पीजी डिप्लोमा में दो बेटियों ने बाजी मारी है। एक श्वेता शैली हैं और दूसरी नेहालाल प्रताप सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया है। 28 जुलाई को दिल्ली में कन्वोकेशन है। उसमें उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाथों डिग्री रिवार्ड की जायेगी।