वर्ल्ड बैंक की टीम से झारखंड के भूमिपुत्र बहुत कुछ सीख सकेंगे: पूजा सिंघल

City Post Live

वर्ल्ड बैंक की टीम से झारखंड के भूमिपुत्र बहुत कुछ सीख सकेंगे: पूजा सिंघल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दो दिवसीय ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 के अंतिम दिन शुक्रवार को झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि झारखंड ने पिछले कई वर्षों में एक प्रगतिशील राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उद्योग केंद्रित मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में इस वर्ष कृषि क्षेत्र को फोकस करते हुए यह ग्लोबल समिट आयोजित की गई है। वर्ल्ड बैंक की टीम से झारखंड के भूमिपुत्र बहुत कुछ सीख सकेंगे और निश्चित रूप से कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकेंगे। सिंघल ने कहा कि यह ग्लोबल समिट झारखंड में कृषि की स्थिति और व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन, मत्स्य जैसे अन्य क्षेत्रों में भी हमारे कृषक बेहतर कार्य कर सकें इसलिए वर्ल्ड बैंक, ट्यूनीशिया, मोरक्को जैसे संस्थानों और देशों के विचारों का आदान-प्रदान इस मंच पर किया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर उपागमों का समावेश हो और आय सृजन के नए आयाम खुलें इस निमित्त देश-विदेश के प्रगतिशील कृषकों के अनुभव झारखंड के भूमिपुत्रों के साथ साझा करने का मंच तैयार किया गया है। सिंघल ने कहा कि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल किया जा सके इसके लिए नई तकनीकों का समावेशन कृषि के क्षेत्र में अपरिहार्य है। कृषि विभाग के सचिव ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की एक टीम झारखंड आई हुई है और यहां के कृषक उनसे बहुत कुछ सीख सकेंगे और कृषि के क्षेत्र में निश्चित रूप से एक आयाम स्थापित कर सकेंगे।

Share This Article