झारखंडः थानाें में वर्षों से पड़े हथियारों को किया जाएगा नष्ट

City Post Live

झारखंडः थानाें में वर्षों से पड़े हथियारों को किया जाएगा नष्ट

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू के कई थानों के मालखानों और पुलिस लाइन में वर्षों से पड़े हथियारों को नष्ट किया जाएगा। ऐसे तक़रीबन 2156 हथियारों को चिन्हित किया गया है। ये सभी हथियार पुलिस ने किसी वारदात या घटना के दौरान जब्त किए थे। पुलिस हर एक हथियार का ब्यौरा तैयार कर कोर्ट को भेज रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिन्हित हथियारों में से कुछ 60 और 70 के दशक के भी हैं। पलामू पुलिस ने शुरुआत में कोर्ट से 139 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने पलामू पुलिस को अबतक 20 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति दी है। 20 में से 13 हथियार टाउन थाना के मालखाना में पड़ा हुआ है। पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा के अनुसार डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट के जरिए हथियार को स्टेट फायर आर्म्स यूनिट को भेजा जायेगा, जहां स्टेट फायर आर्म्स यूनिट हथियार नष्ट करने के लिए किसी कारखाना को देगी। डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट में अपर समाहर्ता, डीएसपी, एपीपी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि थाने के मालखानों में पड़े हथियारों को संबंधित जिला या थाने को भेजा जायेगा। 

Share This Article