सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी के द्वारा आज पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर से “सही पोषण-देश रोशन“ के उद्घोष को चरितार्थ करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर कच्छप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बसंती ग्लाडिस बाड़ा सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की उपस्थिति में पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रति सजग करने एवं विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से क्षेत्र में रवाना किया गया। क्षेत्र भ्रमण हेतु प्रचार वाहन को रवाना करने से पूर्व मंत्री श्रीमती मांझी के नेतृत्व में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं आंगनवाड़ी की सेविका सहायिका के द्वारा कुपोषण को जड़ से मिटाने के संकल्प को दोहराते हुए शपथ भी लिया गया।
इस अवसर पर मंत्री मांझी के द्वारा कहा गया कि बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह जो कि 01 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी एवं जिले में इसकी शुरुआत सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर से आज किया गया है। इस कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनुवा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साथ यहां उपस्थित सभी सेविका बहने, पर्यवेक्षिका, सहायिका सभी को बधाई के पात्र हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस विभाग के अंतर्गत समाज के बच्चों, महिलाओं को स्वस्थ बनाने हेतु सही पोषण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन के साथ-साथ झारखंड राज्य सरकार का संकल्प जो इस विभाग की जिम्मेदारी है का बखूबी निर्वहन अपने-अपने पोषण क्षेत्रों में अपनी पूर्ण जिम्मेवारी के साथ सरकारी कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए समाज के बच्चों एवं महिलाओं तक पोषण की जानकारी गांव गांव में पहुंचाने का कार्य तन्मयता के साथ करें।