झारखंडः स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा नहीं, कोलकाता भेजे जा रहे हैं मरीजों के सैंपल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सबसे अधिक सिमडेगा में स्वाइन फ्लू पीड़ित 25 मरीजों की पहचान हुई है। रांची और जमशेदपुर में 3-3 मरीजों की पहचान हुई है। लगातार बढ़ती स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. राकेश दयाल ने इस संबंध में सिमडेगा के सिविल सर्जन से बात कर मरीजों की जांच रिपोर्ट को एनसीडीसी कोलकाता से वेरिफाई कराने को कहा है। गौरतलब है कि रांची समेत झारखंड में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा नहीं है। इस कारण मरीजों की सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे जा रहे हैं। राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद इसे लेकर सरकार गंभीर हुई है। स्वाइन फ्लू की जांच के लिए मशीन खरीदने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने आईडीएसपी के प्रभारी डॉ. राकेश दयाल से बातचीत कर इसे लेकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। राज्य में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा रिम्स समेत किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है। मरीजों के सैंपल की जांच के लिए कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजीज कंट्रोल (एनआईसीईडी) भेजा जा रहा है। वहां से रिपोर्ट आने में कम-से-कम 48 से 72 घंटे लग रहे हैं। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सैंपल लेने के बाद इसे कुरियर से एनसीडीसी कोलकाता भेजा जाता है। वहां से ऑनलाइन रिपोर्ट आती है।