जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बाद झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये हैं। राज्य गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार सड़कों, चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड सहित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। केंद्रीय मंत्रालय के जारी एडवाइजरी में हाई अलर्ट के साथ किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को मॉक ड्रिल चलाने का निर्देश दिया गया है। राज्य गृह विभाग ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में निदेश दिया है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी एसपी को अलर्ट रहने का निदेश दिया गया है।