पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर 14 जुलाई को झारखंड के जपला में जनसभा को करेंगे संबोधित

City Post Live - Desk

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर 14 जुलाई को झारखंड के जपला में जनसभा को करेंगे संबोधित

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी 14 जुलाई को झारखंड के जपला में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर. कल झारखंड राज्य के पलामू जिले के जपला में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी का कार्यक्रम जपला में तय किया गया है इस क्रम में उत्तर प्रदेश से बक्सर होते हुए चौसा, राजपुर होते हुए सासाराम डेहरी-ऑन-सोन होते हुए झारखंड जपला के लिए रवाना होंगे. पार्टी के कार्यकर्ता फूल माला लेकर उनका भव्य स्वागत करेंगे साथ ही जगह-जगह उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है.

इस मौके पर झारखंड के कार्यक्रम में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के बिहार प्रदेश युवा मंच के महासचिव डॉ. शैलेश कुमार सागर (पूर्व प्रत्याशी डेहरी विधानसभा उपचुनाव) भी मौके पर मौजूद होंगे साथ में बिहार प्रदेश के कई नेता और हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता और जनता इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे. गौरतलब है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं इसी के मद्देनजर यह विशाल जनसभा आयोजन की गई है. ताकि पार्टी अपनी ताकत आगामी झारखंड विधान चुनाव से पहले दिखा सके.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article