मेडिकल बायो वेस्ट पर झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
मेडिकल बायो वेस्ट पर झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मेडिकल बायो वेस्ट के निष्पादन को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने तल्ख तेवर अपनाते हुए राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और राज्य सरकार में तालमेल का अभाव है। जो काम राज्य सरकार को करना चाहिए उसको प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को करना पड़ रहा है। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को एक साथ बैठकर मेडिकल बायो वेस्ट के उचित निस्तारण के लिए योजना बनाने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।