नीट पर झारखंड हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगायी फटकार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नीट परीक्षा में झारखंड में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने याचिकाकर्ता लक्ष्मण महतो को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि यह याचिका गलत मंशा से दायर की गई है। साथ ही उन्होंने याचिकाकर्ता को भविष्य में इस तरह की याचिका दायर नहीं करने की हिदायत दी। याचिकाकर्ता लक्ष्मण महतो ने नीट की काउंसलिंग पर सवाल उठाए थे।