सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के झंझारपुर में कल सुबह से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने झंझारपुर के सड़कों को जल मग्न कर दिया है। सड़क से लेकर खेत, खलिहान, पोखर और तालाब में पानी उछाल मारने लगा है। नगर पंचायत के सभी सड़कें पानी से लबालब है। नगर पंचायत के राम चौक पर हाल बदहाल है। सड़क के उपर दो फीट पानी लगा है, जिससे व्यापारी दुकान नहीं खोल पा रहा है। झंझारपुर स्टेशन बाजार का हाल बदहाल है। स्टेट बैंक बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया है। चार से पांच फीट पानी लगने से बाजार के प्रतिष्ठित दुकानों में पानी घुस गया है। पूरी तरह से बाजार झील में तब्दील हो गया है।
बाजार के व्यवसायी लोग ग्राउंड फ्लोर छोड़कर पहली मंजिल पर शरण लिए हुए हैं। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं नेंगरा चौक से स्टेशन से तक सड़कों पर पानी-पानी हो गया है। वहीं एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी के आवासीय परिसर पूरी तरह से जलमग्न गया है। एसडीओ आवास के चार दीवारी धडा़म हो चुका है। पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मुसलाधार बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बारिश खत्म होने के बाद जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट