जेसीआई ने किया रानी सती विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) उड़ान के सदस्यों ने रविवार को रानी सती विद्यालय रातू रोड में सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस दौरान जेसीआई के सदस्यों ने धूमधाम से पूजी की। इस मौके पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष राखी जैन ने ऊंची उड़ान नामक एक ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया। जेसीआई रांची उड़ान की मीडिया प्रभारी खुशबू जैन ने बताया कि संस्था द्वारा छोटे स्कूल और गरीब बच्चों को नयी प्रतिभा से अवगत कराया जायेगा। बच्चों को लेटरिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी अन्य चीजें सिखायी जायेंगी, जो उनके व्यक्तित्व को और निखारेगा। इस अवसर पर जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष आभा भंडारी, सचिव अनिता अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्लबी साहू, दिप्ती बजाज आदि मौजूद थीं।