नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय में बहाली में गड़बड़ी को लेकर जन कल्याण संघ ने फूंका पुतला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय में भर्ती में गड़बड़ी करने के विरोध में जन कल्याण संघ एक आवाज के बैनर तले स्थानीय अस्पताल चौराहा पर विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया. इस मौके पर जन कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान ने कहा कि नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय में पूर्व से जो भी मजदूर काम कर रहे थे, उनकी बहाली नहीं करके रातों-रात परीक्षा कराकर एक दिन अंदर रिजल्ट जारी कर के अन्य लोगों को बहाल करा लिया गया है.

अगर सही तरीके से विश्वविद्यालय के अंदर जांच हो तो बहाली के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा. इसीलिए जन कल्याण संघ एक आवाज इस पुतला दहन के माध्यम से इस घोटाले की जांच की मांग करती है. अगर इस घोटाले की जांच 10 दिनों के अंदर नहीं होती है, तो हम लोग नालंदा विश्वविद्यालय में पूर्व से काम कर रहे मजदूरों के लिए बिहारशरीफ के प्रांगण से पैदल यात्रा निकालकर विश्वविद्यालय में ताला जड़ने का काम करेंगे. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में वर्षों से दैनिक मजदूरी पर कार्य कर लोगों को अब उम्र का दुहाई देकर काम से हटाया जा रहा है. इस बहाली को रद्द करते हुए दैनिक मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर जिला अधिकारी नालंदा को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है.

नालंदा से  मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article