सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: देशभर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के दो नगर निकायों ने अपना परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर में जहां 13वां स्थान मिला है। वहीं जुगसलाई नगर परिषद ने ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त किया है। तथा झारखंड राज्य में पॉपुलेशन कैटेगरी (25-50)हजार में पहला स्थान प्राप्त किया है । स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ था, इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक ,दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक और तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2000 तक आयोजित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 6000 अंकों का था। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 5133.2 अंक प्राप्त हुए ,जिसमें 1500 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस हेतु ,1500 सर्टिफिकेशन हेतु 1508 डायरेक्ट ऑबजरबेसन एवं 1500 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए निर्धारित थे।
जाने कहा कितने अंक मिले
A सर्विस लेवल प्रोग्रेस कुल अंक15 00 प्राप्त हुए 1235.79
ठोस अपशिष्ट के कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुल 500 अंक निर्धारित किए गए थे इसके अंतर्गत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सेग्रिगेशन ,कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहनों के जीपीएस कचरा चुनने वालों के आजीवका के प्रबंध सफाई कर्मियों को लाभ पहुंचाने से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वयन व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बार झाड़ू लगाने शहर को बीन फ्री करने सहित अन्य कार्यो के लिए 1500 अंको मे 1235.79 अंक मिले।
- सर्टिफिकेशन के लिए1500 निर्धारित थे। जिसमें गारबेज फ्री सिटी के रैंकिंग हेतु 1000 एवं ओडीएफ से संबंधित रैंकिंग के लिए 500 अंक निर्धारित थे।जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को गारबेज सिटी हेतु 3 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई थी। ओडीएफ हेतु ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ था यहां पर 1500 अंकों से जमशेदपुर अधिसूचित को 1100 अंक प्राप्त हुए।
C. सिटीजन फीडबैक-1100 आम हुआ 13वां स्थानसे पूछे जाने वाले प्रश्नों के ऊपर निर्धारित किए गए थे एवं 400अंक स्वच्छता के ऊपर निर्धारित था। यहां पर 1327.41अंक प्राप्त हुए।11 00 अंको के लिए शहर को लोगो से चार प्रकार से सवाल पुछे गए।जिसमे चालीस हजार से ज्यादा लोगो ने फीड बैक दर्ज कराया। उसके बाद जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति को 1327.41अंक प्राप्त हुए।
D. डायरेक्ट ऑबजरबेसन हेतु कुल 15 00 अंक निर्धारित है।इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई टीम द्वारा स्वतंत्र रूप से शहर के आवासीय क्षेत्रों ,व्यवसायिक क्षेत्रों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, सब्जी, फल, मीट, मछली बाजार, बस स्टैंड, स्लम एरिया जलाशयों इत्यादि का आकलन स्वच्छता के आधार पर किया गया है। इसके अतिरिक्त टीम के द्वारा इन सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए वोटिंग पोल की वॉल पेंटिंग इत्यादि का भी मूल्यांकन किया गया। डायरेक्ट ऑबजरबेसन में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 14 70 अंक प्राप्त हुए।
जुगसलाई नगर परिषद
जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त हुआ है। साथ ही पूरे झारखंड राज्य में पॉपुलेशन कैटेगरी (25 – 50 हजार) में पहला रैंकिंग प्राप्त हुआ जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है । साथ ही इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज कैटेगरी में भी अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 कुल 6000 अंकों का था जिसमें जुगसलाई नगर परिषद को 3640.73 अंक प्राप्त हुए।
- सर्विस लेबल प्रोगेस के कुल 1500 अंक में 626.34 मिले।
- सर्टिफिकेशन के लिए 300 अंक प्राप्त हुए।
- सिटीजन फीडबैक हेतु कुल 1500 अंक में 1277.39 अंक प्राप्त हुए।
- डायरेक्ट ऑबजर्वेशन में 1437 अंक मिला।
विशेष पदाधिकारी ने शहरवासियो को दिया बधाई
जिले के दो नगर निकायों की इस उपलब्धि पर उपायुक्त सूरज कुमार व उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभाकामनायें दी है। उपायुक्त ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को लेकर प्रयत्नशील रहते हुए अच्छे कार्यों को निरंतर जारी रखें तथा अगले वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी नगर निकाय उच्चतम स्थान प्राप्त करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जमशेदपुर को 13 वां स्थान प्राप्त होने एवं झारखंड राज्य के नगर निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त होने तथा सिटीजन फीडबैक हेतु अवार्ड मिलने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं जुस्को के एमडी कैप्टन धनंजय मिश्रा द्वारा जमशेदपुर की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।जमशेदपुर के जनता के सहयोग से ही यह सफलता प्राप्त हो पाई है। जमशेदपुर की जनता से कृष्ण कुमार एवं कैप्टन धनंजय मिश्रा द्वारा आग्रह किया गया है कि ऐसा ही सहयोग 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी प्राप्त हुआ तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जुस्को के द्वारा जमशेदपुर को देशभर में रैंक वन लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।