सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने राज्य के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो के गोमिया प्रखंड के महुआटांड एवं चतरोचट्टी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (गवर्नमेंट आईटीआई) खोलने का आग्रह किया है। साथ ही उन्हें इस बात से अवगत कराया है कि महुआटांड और चतरोचट्टी नक्सल प्रभावित एवं सुदूर वर्ती क्षेत्र में है। इसके साथ उन्होंने श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री का ध्यान कसमार एवं तेनुघाट में बनकर तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को शीघ्र चालू कर सत्र प्रारंभ करने की ओर भी आकृष्ट कराया।
झारखंड मंत्रालय में हुई इस मुलाकात के दौरान गोमिया विधायक ने एक आग्रह पत्र भी मंत्री को सौंपा और उनसे कहा कि महुआटांड एवं चतरोचट्टी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं रहने की वजह से दोनों स्थानों के छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। इस लिहाज से दोनों स्थानों पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की अत्यंत आवश्यकता महसूस की जा रही है और क्षेत्र के लोग भी इसको लेकर आशान्वित हैं। मंत्री ने इस विषय पर समुचित कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया।
इधर, लंबोदर महतो ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से बोकारो नदी में अतिरिक्त इंटकवेल निर्माण कराने का आग्रह किया है। उन्होंने मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि गोमिया ग्रामीण जलापूर्ति योजना का इंटकवेल बोकारो नदी में बना हुआ है। इसकी गहराई कम रहने एवं पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं रहने के कारण गर्मी के दिनों में पानी सूख जाता है। नतीजतन गोमिया एवं पालिहारी पंचायत के विभिन्न गांवो में जला पूर्ति पूरी तरह से बाधित रहता है। इसको देखते हुए योजना सुचारू रूप से चलता रहे। इसके लिए बोकारो नदी में ही अतिरिक्त इंटकवेल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक हो गया है। विधायक ने इस विषय से संबंधी एक पत्र भी मंत्री को सौंपा।