रोहतास : सत्ता में भागीदारी के लिए पासवान समाज में एकता जरूरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला अंतर्गत का मौथा गावँ में पासवान सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन मौथा पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद पासवान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पासवान सम्मेलन के सभी अतिथियों को मौथा पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद पासवान के अगुआई में अतिथियों एवं उपस्थित अन्य लोगों को अंगवस्त्र एवं पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया गया। सभा का संचालन राम पुलिस पासवान ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एकाउंट ऑफिसर गिरजाधारी पासवान एवं चेनारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुंगेरी पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर सत्ता में समुचित भागीदारी चाहिए तो एकता बहुत जरुरी है।

वरना सभी राजनीतिक दल पासवान समुदाय को काटने में लगे हुए हैं। राम विलास पासवान के बाद देश में नेतृत्व की क्षमता कमजोर हुई है। जरूरत है कि हम अपनी चट्टानी एकता बरकरार रखते हुए पंचायत से लेकर संसद तक अपने लोगों को जिताने का काम करें। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री जनार्दन पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा चौहरमल के वंशजों को अपनी इतिहास दोहराने की जरूरत है। 25 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले बाबा चौहरमल जय॔ती में भाग लेने की अपील करते हुए महामंत्री ने कहा कि पासवान जाति को अपनी इतिहास जानने एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए बड़ी संख्या में उपस्तिथि की अपेक्षा है।

साथ ही रेलकर्मी व लेखक बीरेन्द्र पासवान, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ रोहतास के वरिष्ठ नेता मुरली पासवान, अजय पासवान, प्रो शशिकांत पासवान, सुरेन्द्र आजाद, चंद्रमा पासवान, वकील पासवान, श्रीपति पासवान, कामेश्वर पासवान, जितेन्द्र पासवान, कमख्या पासवान, अनिल पासवान, भिखारी पासवान, रामजी पासवान, ददन पासवान, अजय पासवान, जयप्रकाश पासवान, बिनोद पासवान, रामबाबू पासवान एवं बादशाह पासवान ने भी अपनी अपनी बातों को रखा।

Share This Article