विदेश से आये युवक को 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहने का निर्देश

City Post Live

विदेश से आये युवक को 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहने का  निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद नगर पंचायत के खगड़िया मुहल्ला निवासी सगीर हुसैन के आवास पर हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ0 एसके रवि सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद पहुंचकर मास्क देते हुये 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहने का  निर्देश दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने सगीर हुसैन को कहा कि वे 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहेंगे। चिकित्सकों ने सगीर को सेनीटाईजर के साथ-साथ कई हिदायत भी किया है। सगीर विदेश के कतर से हुसैनाबाद पहुंचा है। हालांकि वह देखने में पूरी तरह से स्वस्थ्य है। किंतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे स्वास्थ्य जांच कराकर घर पर ही रहने की बात ही गई। ऐसे चिकित्सकीय टीम ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हर गांव व बाजार क्षेत्र में बाहर से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है। इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडलीय उपाधिक्षक डॉ0 एसके रवि ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पैनी नजर रखने का भी हिदायत दिया गया है। उन्होंने आम-आवाम से भी बाहर से आने वाले लोगों को अविलंब अनुमंडल प्रशासन व अनुमंडल स्वास्थ्यकर्मियों को सूचित करने का आहवान किया है।

Share This Article