अनुसेवकों एवं चालकों के रिक्त पदों के लिए जिलास्तर से बहाली का निर्देश

City Post Live

अनुसेवकों एवं चालकों के रिक्त पदों के लिए जिलास्तर से बहाली का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में देवघर जिले की उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, विधि शाखा जिला स्थापना समिति एवं उच्च न्यायालयों से संबंधित मामलों की बैठक समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी विभिन्न विभागों, प्रखण्डों तथा अंचलों से आये अनुकम्पा से संबंधित सभी मामलों के साथ रिक्त पदों, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यालयों में सेवानिवृत कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारियों से अवगत हुईं। साथ ही अनुकम्पा व पेंशन मामलों क् त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त सहाय ने जिलास्तर पर अनुसेवकों एवं चालकों के रिक्त पदों के लिए जिलास्तर से बहाली का निर्देश दिया। साथ ही लिपिक स्तर की बहाली के लिए कार्मिक विभाग को पत्राचार करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित सभी विभागों से जितने भी आवेदन आये हैं, सभी की एक कमिटी के माध्यम से आवेदकों के प्रमाणपत्र, योग्यता प्रमाणपत्र आदि की जांच कर उसे विभाग को भेजने की बात कही, ताकि सभी का नियमानुसार नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकम्पा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं, इसकी भी जांच करा लें। बैठक के दौरान उपायुक्त सहाय ने गलत तरीके से नियुक्ति का लाभ के मामले, अनुकम्पा से संबंधित नियुक्ति, निलंबन, जनसंवाद आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय से संबंधित सारे कार्य को अपडेट कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, सामान्य शाखा प्रभारी मीनाक्षी भगत, स्थापना उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला लेखा पदाधिकारी रवि रोशन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा विशाल दीप खलखो एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article