निलंबित पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पशु तस्करी के वाहन को पैसे लेकर छोड़ने वाले पीसीआर 28 में तैनात पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद उन पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एएसआई शिवचरण मुर्मू, सिपाही लक्ष्मी बड़ाईक, सुनील पहाड़िया, लोको पहाड़िया और चालक भुनेश्वर पासवान शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि पांचों पुलिसकर्मियों को सोमवार को निलंबित किया गया था। सभी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि पीसीआर 28 की पुलिस ने रातू रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक को रोका और पैसा लेने के बाद उस गाड़ी को छोड़ दिया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई थी।