उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा साहिबगंज शहरी क्षेत्र का किया निरीक्षण
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा साहिबगंज शहरी क्षेत्र का किया निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: लॉक डाउन अनुपालन को सुनिश्चित कराने तथा शहर में आवागमन का जायज़ा लेने हेतु आज उपायुक्त वरुण रंजन,तथा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में साहिबगंज शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर में वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखते हुए लोगों से औचक पूछताछ की,तथा शहर में हो रहे कीटनाशक छिड़काव का जायज़ा लिया। उपायुक्त वरुण रंजन ने लोगों को घरों में रहने,मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करते हुए लॉक डाउन 2.0 का अनुपालन करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने शहर से कचड़ा उठान एवं नालों की सफाई का जायज़ा लिया। शहर भ्रमण के दौरान पुलिस ने वेवजह घूमने वालों से सख़्त बर्ताव करते हुए आवश्यक पूछताछ भी की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त का काफ़िला शहर के शुभाष चौक से पटेल चौक, गांधी चौक, स्टेशन, चौक बाज़ार, तलबन्ना होते हुए साक्षरता चौक तक घूमा एवं इस क्रम में जगह जगह रुक कर उपायुक्त वरुण रंजन ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। उपायुक्त रंजन ने सड़कों पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए उन्हें बाहर न निकलने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के क्रम में कुछ लोग पैदल आते हुए दिखे जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद कोरेंटिंन करने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में फल, दूध, किराने आदि के दुकानदारों से सख्ती से सोशल डिस्टेनसिंग के अमुपालन करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त रंजन ने पदाधिकारियों को चेकिंग के ज़रिए निगरानी रखने,लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने,सब्ज़ी मार्केट ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने आदि का निर्देश दिया। इस क्रम उपायुक्त वरुण रंजन ने कार्यरत सफाई कर्मियों से फॉगिंग, सेनेटाइजेसन के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली। नीतिक्षण के क्रम में अपार समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव, पुलिस उपाधीक्षक राजा मित्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।