धौनी के बगैर भारतीय क्रिकेट टीम रांची से मोहाली रवाना

City Post Live

धौनी के बगैर भारतीय क्रिकेट टीम रांची से मोहाली रवाना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम, रांची में श्रृंंखला का तीसरा एकदिवसीय मैच खेलने के बाद शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे वनडे के लिए मोहाली रवाना हो गयी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धौनी के बगैर टीम रवाना हुई। इस दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर क्रिकेट प्रशंसकों की बहुत भीड़ जमा हो गयी। क्रिकेट प्रेमी दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब थे। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर क्रिकेट प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम जोर जोर से पुकार कर उनका अभिवादन किया। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी, वहीं तीसरे वनडे के हार की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे बुझे बुझे से थे। सभी खिलाड़ी मीडिया और प्रशंसकों से नजरें चुराते हुए चले गए। धोनी के बिना भारतीय टीम मोहाली रवाना हुई है। उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृखंंला के शेष बचे दो मैच के लिए महेन्द्र सिंह धौनी को आराम दिया गया है। इसलिए वह रांची में रूक गयेे।

Share This Article